स्व0 चिमनलाल भालोटिया
संस्थापकवैश्य एकता मंच, झारखण्ड
स्व0 ओंकारनाथ जायसवाल जी
संस्थापकवैश्य एकता मंच, झारखण्ड
स्व0 मोहनलाल अग्रवाल जी
संस्थापकवैश्य एकता मंच, झारखण्ड
वैश्य एकता मंच, झारखण्ड प्रदेश
वैश्य एकता मंच का उदय बिना कोई पूर्व योजना के अकस्मात ही दैवीय संजोग कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। समाज के शुभेच्छु श्री दीनदयाल प्रसाद जी के अगुवाई एवं वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विजय प्रकाश जी की उंची सोच ने समाज के राजनीतिक, समाजसेवी एवं प्रबुद्ध नागरिकों के साथ 26.12 .2003 को श्री चिमनलाल भालोतिया जी (अभी दिवंगत) की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई इसमें अनेकों तरह की बातें सामने आई जिसका आपसी तालमेल के द्वारा समाधान के साथ बैठक में सर्वसम्मति से एक चुनौतीपूर्ण बड़ी जिम्मेदारी दीनदयाल प्रसाद जी को संयोजक के रूप में सौंपी गई । समाज द्वारा पूरे भरोसे के साथ न चाहकर भी समाज हित में दायित्व लिये एवं सहयोग के रूप में श्री मोहनलाल अग्रवाल (अभी दिवंगत) एवं मुरलीधर प्रसाद वर्णवाल के साथ श्री चिमनलाल भालोटिया जी (अभी दिवंगत) मार्गदर्शक मार्गदर्शक बने। सप्ताह गुजर जाने के पश्चात 2 जनवरी 2004 को टाटानगर गौशाला के सभागार में बड़ी बैठक बुलाई गई जिसमें संयोजक मंडल का गठन किया गया जिसमें .......
संयोजक --श्री दीनदयाल प्रसाद, सह-संयोजक --श्री दीपक भालोटिया, कोषाध्यक्ष --श्री मुरलीधर प्रसाद बरनवाल, संगठन प्रभारी प्रमुख --श्री मोहनलाल अग्रवाल, संरक्षक ---श्री चिमनलाल भालोटिया, श्री ओंकारनाथ जायसवाल, श्री मुरलीधर केडिया, श्री गोपाल प्रसाद, श्री जगदेव प्रसाद बरनवाल, श्री शंकर पोद्दार, श्री महावीर मोदी, श्री रूपलाल शाह एवं सदस्य --श्री बन्ना गुप्ता, श्री रामवृक्ष गुप्ता, श्री राम बल्लभ साहू, श्री विमल जालान .......Read more
झारखण्ड प्रदेश